आद्यगुरू श्रीशंकराचार्य जी की जयंती । जम्मू : आद्यगुरू श्रीशंकराचार्य जी का जन्म वैशाख शुक्ल पंचमी के पावन दिन हुआ था,इस दिन हर वर्ष आद्यगुरू श
आद्यगुरू श्रीशंकराचार्य जी की जयंती ।
जम्मू : आद्यगुरू श्रीशंकराचार्य जी का जन्म वैशाख शुक्ल पंचमी के पावन दिन हुआ था,इस दिन हर वर्ष आद्यगुरू शंकराचार्य जी की जयंती मनाई जाती है,इस विषय में श्री विद्या ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ, बी, सी शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस वर्ष सन् 2023 ई. 25 अप्रैल मंगलवार को आद्यगुरू श्रीशंकराचार्य जी की जयंती सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाई जाएगी ।
आद्यगुरू श्रीशंकराचार्य जी ने आठ वर्ष की उम्र में गृहस्थ जीवन को त्यागकर संन्यास जैसे जीवन का कठिन रास्ता अपनाया था।
आद्यगुरू शंकराचार्य जी एक ऐसे धर्मगुरु माने जाते हैं जिन्होंनें मात्र 32 वर्ष की उम्र में संपूर्ण भारत में धर्म ध्वज की पताका फैलाकर और भारत के चारों दिशाओं में चार पीठों का निर्माण करके शंकराचार्य नियुक्त किए, थे की संपूर्ण भारत देश धर्म से आच्छादित रहे और धर्म के द्वारा देश की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे हिंदू धर्म की पुन:स्थापना की। जिन्होंने अद्वैत वेदांत मत का प्रचार किया। देश के चारों कौनों में शक्तिपीठों की स्थापना कर हिंदू धर्म की ध्वज़ा दुनिया भर में फहराई।
मान्यता के अनुसार आदि शंकराचार्य शिव के अवतार थे,कुल 32 वर्ष की आयु में आदि गुरू शंकराचार्य जी ने मोक्ष प्राप्त की।
हमे इस दिन प्रदूषित पर्यावरण के खतरों से बचने के लिए पौधारोपण करना चाहिए,हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प करना चाहिए। पौधारोपण द्वारा ही प्रदूषित पर्यावरण से समाज को बचाया जा सकता है। आज लोग अपने
भौतिक सुख एवं अल्प लाभ के लिए वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं जिसके भयावह परिणाम हम सबको देखने को मिल रहे हैं।और अपने घर, नगर, मंदिरों में शंकराचार्य जी का पूजन अर्चना हरसोल्लासके साथ करना चाहिए
आद्यगुरू श्रीशंकराचार्य जी जयंती भारत एवं विदेशों में भी बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है। आज के दिन भारत के चारो कोनों में स्थित मठों को सजाया जाता हैं हर तरफ हवन, यज्ञ, पूजन आदि होता हैं और आद्यगुरू श्रीशंकराचार्य जी द्वारा दिए गए उपदेशों पर चलने का संकल्प भी लेता है समाज। इस दिन आद्यगुरू श्रीशंकराचार्य जी का पूजन करें एवं घर के आस पास जरूरतमंद लोगो को दान अवश्य करें।
डॉ, बी, सी, शास्त्री (ज्योतिषाचार्य)
अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय श्री विद्या शक्ति निष्काम सेवा संस्थान ट्रस्ट (पंजीकृत) संपर्कसूत्र :-9811671941
ज्योतिष कार्यालय,,,
B-218 सेक्टर पी,3 ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर
COMMENTS