मजदूर परिवार के बेटे शरण कांबले ने अपने माता-पिता का सपना पूरा कर दिया है. सोलापुर के तडवले गांव के रहने वाले शऱण कांबले के पिता मजदूरी करते हैं और मा
मजदूर परिवार के बेटे शरण कांबले ने अपने माता-पिता का सपना पूरा कर दिया है. सोलापुर के तडवले गांव के रहने वाले शऱण कांबले के पिता मजदूरी करते हैं और मां सब्जियां बेचती हैं. शरण कांबले का UPSC द्वारा आयोजित Assistant Commandants की परीक्षा में पूरे देशभर में आंठवा नंबर आया है. शरण की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही पूरी हुई. बाद में उन्होंने एमटेक की पढ़ाई बैंगलोर से की. साल 2018 में उन्हें बीस लाख की नौकरी भी ऑफर हुई, लेकिन शरण सरकारी अधिकारी बनना चाहते थे. मजदूर के बेटे की इस कामयाबी पर गांव के लोग भी बेहद खुश हैं. उन्होंने शरण को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला. देखें रिपोर्ट.
COMMENTS