सेल्फी लेते समय लोग क्यों उठाते हैं दो उंगलियां, आइए जानें इसके पीछे क्या है कारण ?

Homeअन्य

सेल्फी लेते समय लोग क्यों उठाते हैं दो उंगलियां, आइए जानें इसके पीछे क्या है कारण ?

ऑनलाइन डेस्क-:सोशल मीडिया पर भी आप ऐसी कई तरह की सेल्फी देखते होंगे, जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में सेल्फी की लत भी आपके लिए बड़ी समस

ऑनलाइन डेस्क-:सोशल मीडिया पर भी आप ऐसी कई तरह की सेल्फी देखते होंगे, जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में सेल्फी की लत भी आपके लिए बड़ी समस्या बन सकती है। बच्चे हो, युवा हो, नौजवान हो या फिर बूढ़े सभी को सेल्फी लेने का भूत सवार होता है।

चाहे कही भी घूमने जाए हर तरह का इंसान फ़ोटो लेना पसंद करता है। कई बार आपने देखा होगा की जब कोई सेल्फी या फोटो क्लिक करवाता है तो दो उंगलियां ऊपर करके दिखाते हैं, अधिकांश लोग इस तरह का पोज देते हुये आपको नजर आते है। लेकिन अधिकतर व्यक्तियों को इस बारे में नहीं पता होता है, की आखिर सेल्फी लेते समय दो उंगलियां क्यों दिखाते हैं।

कोई व्यक्ति दो उंगली दिखते हुये सेल्फी लेता है, तो इसका मतलब विक्ट्री होता है। आपकी जानकरी के लिए बता दे की जब भी कोई व्यक्ति किसी भी चीज़ में सफलता करता है, तो वह अक्सर V टाइप में उंगलिया कर सेल्फी लेता हैं।

COMMENTS