HomeUncategorized

2023: नया साल वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, जानिए करियर-आर्थिक स्थिति व प्रेम-रोमांस का हाल आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर 11:11आचार्य मिनी

नया साल 2023 आपके जीवन में अपार खुशियां लेकर आएं. नव वर्ष में आपके मन में अनेक प्रश्न उठ रहे होंगे यथा यह साल मेरे लिए कैसा रहेगा ? मेरी पदोन्नति हो

घर में रोजाना जलाएं आटे का दीपक, होंगे ये लाभ-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री जी
एकांत पसंद’ और बेहद ‘शांत’ 5 राशियां, अपने अंदर की ऊर्जा पर रहती है निर्भर, जानें क्या आप हैं इनमें शामिल आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर11:11 आचार्य मिनी
विवाह में आ रही है परेशानी, तो जरूर आजमाए ये ज्योतिष उपाय-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री


नया साल 2023 आपके जीवन में अपार खुशियां लेकर आएं. नव वर्ष में आपके मन में अनेक प्रश्न उठ रहे होंगे यथा यह साल मेरे लिए कैसा रहेगा ? मेरी पदोन्नति होगी या नहीं ? क्या इस साल शादी होगी ? क्या मेरा प्यार मुझे मिलेगा ? क्या संतान सुख मिलेगा ? व्यापार में वृद्धि होगी या नही ? नौकरी लगेगी की नही इत्यादि. ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोलॉजर 11:11आचार्य मिनी ने बताया कि आइए ग्रहों की स्थिति के आधार पर आपके प्रश्नों के उत्तर जानने का प्रयास करते है.

कुण्डली विश्ल़ेषक आचार्य मिनी ने बताया कि यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि, लग्न तथा वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है. इस वार्षिक राशिफल को छह अलग-अलग विषयों में बांटकर प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें करियर, आर्थिक स्थिति, परिवार, प्रेम-रोमांस, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल है. आइये भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक आचार्य मिनी से जानते है कि वृश्चिक राशि वालों के लिए नववर्ष 2023 का राशिफल कैसा रहेगा…
वृश्चिक राशि:
ज्योतिषाचार्य आचार्य मिनी ने बताया कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत भाग्यशाली रहने वाला है. उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इस वर्ष शनि आपकी कुंडली के तृतीय और चतुर्थ भाव के स्वामी होकर चतुर्थ भाव में ही विराजमान होंगे. जिसके फलस्वरूप जातक को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. जो व्यक्ति प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदना चाहते हैं, उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है. जो व्यक्ति विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी होगी. जो लोग स्थाई तौर पर विदेश में रहना चाहते हैं, उन्हें भी सफलता प्राप्त होगी. चतुर्थ भाव के शनि की पूर्ण दृष्टि आपकी कुंडली में दशम भाव यानी कार्यक्षेत्र पर होगी, जिस कारणवश आपको कारोबार में उन्नति देखने को मिलेगी. जीवन में स्थिरता देखने को मिलेगी. यह अवधि आपकी आमदनी में इतनी बढ़ोतरी देगी, कि इस वर्ष में आप जायदाद बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे. इस वर्ष आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा आप सराहना के पात्र बनेंगे. वर्ष की शुरुआत में छोटे भाई-बहनों के साथ थोड़ी खींचातानी रह सकती है, परंतु फरवरी से सब कुछ सामान्य हो जाएगा तथा आपको अपने भाई-बहनों का पूर्ण प्यार प्राप्त होगा. इस वर्ष राहु-केतु आपकी कुंडली के छठवें और बारहवें घर में गोचर करेंगे, जिसके परिणाम स्वरूप यह दोनों ग्रह उच्च का प्रभाव देंगे और अपनी नकारात्मकता त्याग देंगे, जिसके परिणाम स्वरूप आपको सभी ग्रहों के शुभ फलों की प्राप्ति होगी.

COMMENTS