ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म’ में जुटे नामचीन पत्रकार

Homeउत्तर प्रदेश

ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म’ में जुटे नामचीन पत्रकार

  नोएडा -: फिल्म सिटी स्थित मारवाह स्टूडियोज में टेलीविजन इन न्यू मिलेनियम विषय पर एक राउंड द टेबल कांफ्रेंस हुई जिसमें टेलीविजन से जुड़

Noida इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘जिज्ञासा’ का शानदार आयोजन
डॉ संजय आर शास्त्री ने की उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल जी से मुलाकात,हुई सार्थक चर्चा
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मोबाईल बैन द्वारा किया गया प्रचार-प्रसार।

 

नोएडा -: फिल्म सिटी स्थित मारवाह स्टूडियोज में टेलीविजन इन न्यू मिलेनियम विषय पर एक राउंड द टेबल कांफ्रेंस हुई जिसमें टेलीविजन से जुड़ी कई नामचीन शख्सियतों ने अपने विचार रखे । इंटरनेशनल जर्नलिज़्म सेंटर के संयोजन और एशियन अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन हुई इस कांफ्रेंस में टेलीविजन उद्योग के वर्तमान और भविष्य पर चर्चा की गई ।

इस परिचर्चा में टीवी न्यूज एंकर सईद अंसारी व प्रतिविंब शर्मा, टीवी न्यूज प्रोड्यूसर अबयज खान व पंकज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया शिक्षक विजय शर्मा, प्रख्यात संपादक रामनाथ राजेश, लेखक-कवि प्रेम भारद्वाज, मितवा टीवी के सीईओ अविनाश राज, वरिष्ठ पत्रकार कुमार मोहन, एंकर डॉ. तन्वी सिन्हा, वकील व लेखिका अनुपमा भारद्वाज, लेखिका ममता सोनी, कॉरपोरेट ट्रेनर दिनेश कालिया आदि ने देश और दुनिया के संदर्भ में टीवी उद्योग से जुड़े अनेक पहलुओं पर अपने विचार रखे ।

इस दौरान बोस्निआ एंड हेर्ज़ेगोविना के राजदूत एचई मुहम्मद सेंजिक और एचई अशरफ शिखालियेव के हाथों सभी आमंत्रित वक्ताओं को स्मृति-चिन्ह भेंट किये गये । कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाह स्टूडियोज के चेयरमैन संदीप मारवाह ने की जबकि संचालन फेस्टिवल डायरेक्टर सुशील भारती ने किया । कार्यक्रम का संयोजन इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर के अध्यक्ष विपिन गौड़ ने किया ।

COMMENTS