Homeउत्तर प्रदेश

मेहनत और लगन बन सकते हैं सफलता की सीढ़ी: श्रीवर्धन त्रिवेदी

जिम्स नोएडा ने किया प्रिंसिपल मीट का सफल आयोजन, शिक्षाविदों को किया सम्मानित नोएडा-:जिम्स नोएडा के द्वारा शनिवार को युवा सशक्तीकरण के विषय पर प

GautamBuddha Nagar News: राष्ट्रीय लोक अदालत अब 21 मई 2023 को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण के अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु किया गया
Noida इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘जिज्ञासा’ का शानदार आयोजन
भाजपा जिला महामंत्री ने किया लाभार्थियों से सम्पर्क

जिम्स नोएडा ने किया प्रिंसिपल मीट का सफल आयोजन, शिक्षाविदों को किया सम्मानित

नोएडा-:जिम्स नोएडा के द्वारा शनिवार को युवा सशक्तीकरण के विषय पर प्रिंसिपल मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इस मौक़े पर लगभग 30 स्कूलों के प्रिंसिपल भी शामिल हुए, जिनका शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देखते हुए उनको मुख्य मेहमान श्रीवर्धन त्रिवेदी, डॉ सुमित अग्रवाल, डॉ पलक गुप्ता और डॉ विजेता तनेज़ा ने कॉलेज की ओर से सम्मानित किया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई । कार्यक्रम को जारी रखते हुए जिम्स नोएडा के छात्रों ने मेहमानों का स्वागत करने के लिए गायन सत्र और नृत्य आदि का आयोजन किया । युवा सशक्तिकरण पर प्रिंसिपल और शिक्षकों के साथ एक ओपन सत्र का भी आयोजित किया गया, जिसका ज़ेवियर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कृति टंडन के द्वारा बखूबी संचालन किया गया।इस दिलचस्प सत्र में विद्यार्थी जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर लगभग सभी शिक्षाविदों ने अपने अपने विचार साँझा किए । सम्मान समारोह में शामिल हुए शिक्षाविदों का संबोधन करते हुए मुख्य मेहमान ने विद्यार्थी जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प की अहमियत पर प्रकाश डाला । श्री त्रिवेदी ने अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों से सबको प्रेरित किया ।

COMMENTS