विधायकों की भगदड़ के बीच BJP ने यूपी चुनाव के लिए फाइनल की 172 उम्मीदवारों की लिस्ट

Homeउत्तर प्रदेश

विधायकों की भगदड़ के बीच BJP ने यूपी चुनाव के लिए फाइनल की 172 उम्मीदवारों की लिस्ट

लखनऊ, 13 जनवरी-:यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मची मंत्रियों और विधायकों की भगदड़ के बीच भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 172

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर दो दिन में तैयार होगी सूची, जानिए क्या है नया आदेश, तुरंत पढ़े !
गलगोटिया में उद्यमिता के गुरूआें का जमावडा स्टार्टअप के लिये सफलता की कुंजी पर अनुभव साझा किया
लापता किशोरी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, इसलिए प्रेमी ने पिता के साथ मिलकर की थी हत्या: हरदोई

लखनऊ, 13 जनवरी-:यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मची मंत्रियों और विधायकों की भगदड़ के बीच भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 172 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए। वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोनों विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में खबर आई थी कि योगी आदित्यनाथ को भाजपा अयोध्या से चुनाव मैदान में उतार सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी लड़ेंगे चुनाव फिलहाल जिन सीटों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम की सूची फाइनल की है, वो शुरुआती चरण वाली सीटें हैं। यूपी में पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी केशव प्रसाद मौर्य के अलावा यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। इनमें केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू और दिनेश शर्मा को लखनऊ की किसी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

यूपी की 300 सीटों पर किया गया मंथन आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार देर रात तक दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की लंबी बैठक चली, जिसके बाद गुरुवार को उम्मीदवारों की इस सूची को अंतिम रूप दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। बैठक के दौरान केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों ने यूपी की करीब 300 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया। हालांकि अभी केवल 172 प्रत्याशियों के नाम पर ही अंतिम फैसला लिया गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए नड्डा, राजनाथ और गडकरी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 2017 से भी बड़ी जीत हासिल करेगी। वहीं, बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। आपको बता दें कि भाजपा के ये तीनों ही नेता इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों के तहत विधानसभा चुनाव होंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा।

COMMENTS