Homeपंजाब

2023 में कुभ राशि में शनि का गोचर होने से बनेगा शश योग, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत जानिए एस्ट्रोलॉजर 11:11आचार्य मिनी से

जालंधर पंजाब-: 2023 में शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही शश महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष में यह योग बेहद शुभफलदायी माना गया है.

कुंडली में किन योगों से व्यक्ति बनता है ज्योतिषी ? आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर 11:11 आचार्य मिनी
भूलकर भी ना करें इन चीजों का दान, किसी को भी देते ही हो जाएंगे बर्बाद! आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर 11:11आचार्य मिनी
मृत्यु के डर से कंस ने देवकी और वासुदेव की जगह उनके बच्चों को मारने का निर्णय क्यों लिया-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री जी

जालंधर पंजाब-: 2023 में शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही शश महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा.

ज्योतिष में यह योग बेहद शुभफलदायी माना गया है. इस योग से इन राशियों की किस्मत चमक जायेगी.
ज्योतिष के मुताबिक, शनि 17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.

वे मकर राशि में अपनी यात्रा पूरी करके कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कुंभ में गोचर से बने शश महापुरुष राजयोग के प्रभाव से इन राशियों के हर काम पुरे होगें. उन्हें धन लाभ होगा.

कन्या राशि : परिवारिक विवाद हल होगा. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. कानूनी मामलों में सफलता मिलने की संभावना है

कुंभ राशि : शश योग के कारण आपके कानूनी मामले सुलझेंगे. साझेदारी में किए गए कार्य में कई गुना अधिक मुनाफा होगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.

मकर राशि: आपकी राशि के लिए शश योग लाभकारी होगा. व्यापार और नौकरी में सफलता मिलेगी. सेहत बेहतर होगी. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.

मेष राशि: नए साल पर भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आय के नए स्रोत खुलेंगे. सेहत ठीक रहेगी. व्यापार में लाभ होगा.

वृषभ राशि : इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. अटके हुए काम पूरे होंगे. घर परिवार में शांति और समृद्धि बढ़ेगी.

COMMENTS