बड़ी फील्ड के पास बना सार्वजनिक शौचालय पर तैनात कर्मचारी की बड़ी लापरवाही,हज़ारो लीटर पानी की बर्बादी जिम्मदार मौन

Homeउत्तर प्रदेश

बड़ी फील्ड के पास बना सार्वजनिक शौचालय पर तैनात कर्मचारी की बड़ी लापरवाही,हज़ारो लीटर पानी की बर्बादी जिम्मदार मौन

जानकारी के अनुसार दिन में तैनात कर्मचारी दिन में करते बसूली शौचालय में बनी रहती है गंदगीशौचालय पर लगा ताला और बहता पानी इस सार्वजनिक शौचालय की खोल

शाहाबाद में राम लीला पठकाना की तरफ से धूम धाम से निकाली शिव बारात,देखने को उमड़ा जन सैलाब
155 विधानसभा शाहाबाद में नगर के पूर्व नगर मो अहमर खां ने अपने आवास मोहल्ला खलील में समाजवादी पार्टी के संस्थापक भारतवर्ष के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शोषित वंचितों के मसीहा
महेंद्र वाल्मीकि को क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया



जानकारी के अनुसार दिन में तैनात कर्मचारी दिन में करते बसूली शौचालय में बनी रहती है गंदगी

शौचालय पर लगा ताला और बहता पानी इस सार्वजनिक शौचालय की खोल रहा है पोल

दीपू अवस्थी की रिपोर्ट -: हरदोई शाहाबाद-आज टहलने निकला मेरी नज़र शौचालय पर पड़ी पानी बह रहा है और गेट पर लगा ताला आस पास कोई कर्मचारी नही बहोत देर तक वहाँ खड़े उस कर्मचारी की राह देखता रहा जो इस शौचालय पर ड्यूटी पर रहा होगा मगर कोई दिखाई नही दिया वहाँ पर लोगो से जानकारी की तो पता चला यहाँ दिन में 2 से 3 लोग सार्वजनिक शौचालय पर बसूली तो करते है मगर शौचालय पर न तो साफ सफाई है पानी ऐसे ही अक्सर बहता रहता है ज़िम्मेदार लोग आँख बंद करके यहाँ से निकल जाते है

COMMENTS