कुछ पौधे ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव को कम करने में उपयोगी माने जाते हैं तो कुछ पौधों में देवताओं का वास माना गया है। ऐसी ही दैवीय पौधे शमी भी होता है। अगर आपके घर में शमी का पौधा है और वह सूख गया है तो बस कुछ टिप्स की मदद से आप इस पौधे को फिर से हरा-भरा कर पाएंगी। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे शमी के पौधे की देखभाल कर सकती हैं।

1)जानें कितना पानी है जरूरी

how to take care of shami plant

अगर शमी का पौधा बहुत अधिक सूख गया है और उसकी पत्तियां झड़ गई हैं तो आपको पौधे में ज्यादा पानी नही डालना चाहिए। आपको बता दें कि ज्यादा पानी डालने से पानी निचले हिस्से में जमा हो जाता है, जिससे पौधे की जड़ें सड़ने लगती हैं। साथ ही फंगल और फफूंद लग जाती है। इसलिए जब भी शमी के पौधे में पानी डालें तो यह देख लें कि पौधे की जड़ों में में बहुत अधिक नमी ना हो।

 

2)समुद्री शैवाल का करें उपयोग

आपको शमी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए आपको समुद्री शैवाल का उपयोग करना चाहिए। इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट से एक छोटा पैकेट समुद्री शैवाल खरीदना होगा। फिर आपको शमी के पौधे की मिट्टी को गुड़ाई करनी होगी। इसके लिए आप छोटी खुरपी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।इससे पौधे की मिट्टी में खाद या अन्य जरूरी पोषक तत्वों को सोखने की क्षमता बढ़ती है। गुड़ाई करने के बाद आपको एक कटोरी पानी में समुद्री शैवाल को डालना होगा और अच्छे से घोल लें। फिर आपको गोबर की खाद को शमी के पौधे में डाल दें। इसके बाद समुद्री शैवाल आपने जिस पानी के साथ घोल के रखा था, वह पानी आपको शमी के पौधे में डाल देना है। इसके बाद कुछ दिनों में ही  शमी का पौधा हरा-भरा हो जाएगा।

 

3)गोबर की खाद

शमी का पौधा बहुत अधिक सूख गया है तो आपको उसमें सबसे थोड़ा सा पहले पानी डाल कर गोबर की खाद डालनी चाहिए। इससे शमी के पौधे को पोषक तत्व मिलते हैं और कुछ ही दिनों में पौधा हरा-भरा नजर आने लगेगा।इसके अलावा यह भी ध्यान रखें की शमी के पौधे को धूप में ही रखें ताकि पौधे को सूरज की रोशनी सही से मिले और इससे पौधे की जड़ों में बहुत अधिक नमी नहीं रहेगी।