Homeअमेरिका

चैत्र नवरात्रि के अचूक टोटके बदल सकते हैं आपकी किस्मत-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री जी

चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और इस दौरान ज्योतिष के कुछ आसान उपाय आजमाकर आप अपने घर की आर्थिक स्थिति कर सकती हैं और घर को खुशिय

कब से शुरू हो रहा है चैत्र माह? जानें महत्व, नियम और उपाय-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री जी
एकाक्षी नारियल के कुछ उपाय आपको भी बना सकते हैं मालामाल-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री
आपको भी नहीं हो रही संतान, तो हो सकते हैं ये ज्योतिष कारण-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री

चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और इस दौरान ज्योतिष के कुछ आसान उपाय आजमाकर आप अपने घर की आर्थिक स्थिति कर सकती हैं और घर को खुशियों से भर सकती हैं।

सनातन धर्म में किसी भी नवरात्रि तिथि को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है। पूरे साल में 4 बार यह तिथि आती है और इसमें से मुख्य होती हैं चैत्र और शारदीय नवरात्रि। इनमें से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ चैत्र के महीने में होता है और इसमें भक्त अपने घरों में कलश स्थापना करने के साथ माता के विभिन्न स्वरूपों का पूजन भी विधि-विधान के साथ करते हैं।

मान्यता है कि इन नौ दिनों में माता दुर्गा स्वयं अपने भक्तों के आस-पास विराजती हैं और उन्हें शुभ आशीष प्रदान करती हैं। ऐसे में जब भक्त उनकी भक्ति में लीन होकर पूजन और व्रत उपवास करते हैं तब उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

वहीं इन विशेष दिनों के लिए कुछ आसान ज्योतिष उपाय और टोटके भी हैं जिन्हें आजमाकर आप अपने घर में सदैव धन का आगमन जारी रख सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य  डॉ संजय आर शास्त्री जी से जानें चैत्र नवरात्रि में धन के लिए कुछ आसान टोटकों के बारे में।

कुमकुम के टोटके

kumkum ke upay

नवरात्रि के पहले दिन माता दुर्गा की मूर्ति के सामने एक सिक्का रखें और इसमें कुमकुम लगाएं। माता को भी कुमकुम का तिलक लगाएं। इस सिक्के को नौ दिन तक तस्वीर या मूर्ति के पास रखा रहने दें और इसमें रोज कुमकुम लगाएं। कलश के भीतर भी एक सिक्का रखें जिसमें अक्षत और कुमकुम डालें। नवरात्रि की नवमी तिथि के दिन कलश के सिक्के को और माता के पास रखें सिक्के को उठाकर घर की तिजोरी या अपनी पर्स में रखें।

 

मौली के टोटके

 

अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है और आपका धन व्यर्थ में खर्च होता है तो आप चैत्र नवरात्रि के दौरान कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं। इसके लिए आपको मौली या कलावा के दो बराबर टुकड़े लेने हैं और इसमें 2 रुपये के नौ सिक्के चिपका दें।

दोनों टुकड़ों को कलश स्थापना वाले दिन ही मंदिर के दोनों तरफ टांग दें। जैसे ही नवरात्रि का समापन हो जाए सिक्के लगे हुए कलावा के दोनों टुकड़ों को अपने गले में रखें। इस टोटके से आपके घर में बरकत रहेगी और कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

लौंग के टोटके

clove remedies for chaitra navratri

फूल वाली पांच लौंग लें और सभी को कलश स्थापना वाले दिन माता दुर्गा की तस्वीर के सामने रख दें। माता का पूजन नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान के साथ करें और नवमी तिथि के दिन जिस दिन घर में हवन होता है उस दिन उन लौंगों को हवन के तुरंत बाद कपूर के साथ जलाएं। इनका धुआं पूरे घर में फैलने दें। इस उपाय से आपके घर में हमेशा समृद्धि बनी रहेगी और घर की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होंगी।

 

कपूर के टोटके

कपूर की 7 टिकियां लें और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही उन्हें पीले कपड़े में बांधकर माता दुर्गा की तस्वीर के पास रखें। इसे पूरे नवरात्रि माता की तस्वीर के पास ही रखें और इसके समापन के बाद घर की तिजोरी में रख दें।

इस उपाय से आपके घर में सदैव समृद्धि बनी रहेगी और धन की कमी नहीं होगी। इसके साथ ही यदि आप नौ दिनों में दोनों पहर माता की आरती कपूर के साथ करती हैं तो ये उपाय भी आपके जीवन में समृद्धि के द्वार खोल सकता है।

गुड़हल के फूल के टोटके

chaitra navratri hibiscus remedies

गुड़हल का एक फूल लें और उसकी पंखुड़ियां अलग कर लें। इन पंखुड़ियों को एक जल के लोटे में रखकर मंदिर में मूर्ति के पास रख दें। इस पानी को नौ दिनों तक तस्वीर के पास ही रखा रहने दें।

नवरात्रि तिथि समापन और कलश विसर्जन के बाद इस पानी को पूरे घर में छिड़क दें और गुड़हल की पंखुड़ियों को धूप में सुखाकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय से आपके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।

चैत्र नवरात्रि के दौरान आजमाए गए इन आसान ज्योतिष उपायों को आजमाकर आप पूरे साल अपने घर में बरकत बनाए रख सकती हैं और आर्थिक लाभ पा सकती हैं।

COMMENTS