Tapovan Tunnel के बाहर तीन दिन से बैठा है यह ‘वफादार’, अपने मालिक का कर रहा इंतजार

चमोली-: उत्तराखंड के तपोवन टनल में पांच दिन से लगातार राहत कार्य चल रहा है. चमोली आपदा की वजह से फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं. इसी बीच लोगों ने ध्यान दिया कि एक डॉग तीन दिन से टनल के पास ही बैठा है, मानों किसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हो. उसको कई बार भगाया भी गया, लेकिन वह हर बार वापस आकर वहीं बैठ जाता है. इस कुत्ते की कहानी पढ़कर आपको भी समझ आ जाएगा कि इनसे वफादार कोई नहीं हो सकता…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *