गौतमबुद्वनगर-: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमती ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में दिनांक 10.05.2023 को समय 12ः00 बजे से बीएसएनएल विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में टेलीफोन के मामलों को अधिक से अधिक को चिन्हित करने तथा चिन्हित मामलों में पक्षकारों को नोटिस आदि भिजवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आमजन के मध्य लोक अदालत के महत्व को बताने तथा अपने-अपने बैंक शाखाओं पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में श्रीमती ऋचा उपाध्याय, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सुनील यादव, एओ0 बीएसएनएल व अन्य उपस्थित हुयेे।
जिला सूचना अधिकारी, सम्मानित सम्पादक, दैनिक समाचार पत्र एवं इलैक्ट्रौनिक मीडिया व सोशल मीडिया तथा एफ0एम0 रेडियो आदि के माध्यम से निःशुल्क प्रभावी व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।