Homeउत्तर प्रदेश

आज संजीवनी अस्पताल की जानिब से एक कंबल वितरण शिविर का आयोजन

हरदोई शाहाबाद से दीपू अवस्थी की रिपोर्ट-:आज संजीवनी अस्पताल की जानिब से एक कंबल वितरण शिविर का आयोजन मोहल्ला महम्मद में डायरेक्ट डॉक्टर शारिक परवे

शाहाबाद में राम लीला पठकाना की तरफ से धूम धाम से निकाली शिव बारात,देखने को उमड़ा जन सैलाब
राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के हितों के लिए काम करेगी भारत राष्ट्रीय सेवक संघ
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में हैकथॉन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन

हरदोई शाहाबाद से दीपू अवस्थी की रिपोर्ट-:आज संजीवनी अस्पताल की जानिब से एक कंबल वितरण शिविर का आयोजन मोहल्ला महम्मद में डायरेक्ट डॉक्टर शारिक परवेज के कर कमलों के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने गरीब बेसहारा लोगों को कंबल का वितरण किया कंबल प्रकार गरीब बेसहारा लोगों के चेहरे खिल गए और उन्होंने उनको दुआओं से नवाजा इस अवसर पर जहीर खान डॉक्टर शारिक परवेज,मौलाना जाहिद ,डॉक्टर काशिफ ,पूर्व सभासद अखिलेश त्रिपाठी, रफत सहित उनका स्टाफ मौजूद

 

COMMENTS