Homeअमेरिका

तुलसी का पौधा सूख जाने पर उसका क्या करें, आइए जानते हैं डॉक्टर संजय आर शास्त्री जी

अगर आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसे कुछ ज्योतिष नियमों का पालन करते हुए ही घर से बाहर करने की सलाह दी जाती है। हिंदू धर्म

अमेरिका के सबसे भरोसेमंद ज्योतिषियों की लिस्ट में से भारतीय ज्योतिष विशेषग्य Dr. Sanjay R Shastri-श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाया
तुला वार्षिक राशिफल 2023 , शनि की ढैय्या से मिलेगी मुक्ति, ऐसा बीतेगा साल जानिए डॉक्टर संजय आर शास्त्री से
खरमास महीना में सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों में रोक, धार्मिक मान्यता के अनुसार क्या करें क्या ना करें आइए जानते हैं डॉक्टर संजय आर शास्त्री से

अगर आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसे कुछ ज्योतिष नियमों का पालन करते हुए ही घर से बाहर करने की सलाह दी जाती है।

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा होता है उसकी सुख समृद्धि सदैव बनी रहती है। यही वजह है कि हम न सिर्फ तुलसी का पौधा घर में लगाते हैं बल्कि इसकी नियमित रूप से पूजा भी करते हैं।

जैसे अचानक से तुलसी के पौधे का सूख जाना, आपकी लाख कोशिशों के बावजूद भी तुलसी के पौधे का न लग पाना जैसी बातें कई तरह के संकेत देती हैं। वहीं आपके मन में ये सवाल भी जरूर उठता होगा कि घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अगर सूख जाए तो उस पौधे का क्या करना चाहिए जिससे कोई दुष्प्रभाव न पड़ें। आइए ज्योतिर्विद डॉक्टर संजय आर शास्त्री जी से जानें तुलसी के सूखे हुए पौधे के लिए कुछ विशेष ज्योतिष नियमों के बारे में।

क्या तुलसी का सूखा पौधा होता है अशुभ

ऐसी मान्यता है कि यदि घर में लगा हुआ हरा-भरा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो ये इस बात का संकेत देता है कि घर में कोई संकट आ सकता है। लेकिन कई बार तुलसी के पौधे के सूखने की कोई वजह नहीं होती है बल्कि इस पर मौसम का प्रभाव भी हो सकता है। वैसे ज्योतिष में मान्यता है कि तुलसी का पौधा सूखने के बाद भी अपनी पवित्रता बनाए रखता है, लेकिन सूखे पौधे को घर से बाहर कर देने की सलाह दी जाती है।

सूखे तुलसी के पौधे का क्या करना चाहिए

ज्योतिष में तुलसी का सूखा हुआ पौधा घर से बाहर करने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसे सम्मान से ही बाहर निकालना चाहिए। अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो इस पौधे को जड़ सहित उठाकर किसी पवित्र नदी, तालाब, सरोवर या पवित्र जलाशय में विसर्जित कर देना चाहिए। ध्यान रखें कि तुलसी के सूखे हुए पौधे को भी रविवार के दिन नहीं स्पर्श करना चाहिए।

पुराने पौधे की जगह नया पौधा लगाएं

जिस गमले में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख गया है उसे बाहर निकालकर आपको उसकी जगह नया पौधा लगा देना चाहिए। तुलसी के नए पौधे को गुरुवार के दिन लगाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इस दिन यदि आप तुलसी का पौधा घर में लगाती हैं तो घर पर भगवान विष्णु की कृपा होती है। सूखे हुए पौधे को आप एकादशी के दिन भी घर से बाहर न करें। रविवार, मंगलवार और एकादशी के दिन तुलसी का किसी भी रूप में स्पर्श नहीं करना चाहिए।

तुलसी के गमले की मिट्टी भी शुभ होती है

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि यदि किसी गमले में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाता है और उसे गमले से हटा भी दिया जाता है तब भी उस गमले की मिट्टी भी बहुत शुभ होती है। आप जब तक तुलसी का नया पौधा नहीं लगा पा रही हैं तब तक उसी गमले की पूजा कर सकती हैं जिसमें पहले पौधा लगा हुआ था।

कौन सी तुलसी है शुभ

ज्योतिष की मानें तो घर में दो तरह की तुलसी लगाने की सलाह दी जाती है रामा तुलसी और श्यामा तुलसी। घर पर लगाने के लिए सबसे अच्छी तुलसी रामा को माना जाता है।  सभी तरह की तुलसियों में से भी रामा तुलसी को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।

COMMENTS