हनुमान जी के भक्त हैं तो उनकी जयंती पर आपको भी उन्हें प्रसन्न करने के लिए कुछ चीजों का दान करना चाहिए। दान में क्या देना चाहिए
6 अप्रैल को बजरंगबली के भक्तों ने जोर-शेर से हनुमान जयंती मनाने की तैयारी कर ली होगी। मगर इस दिन श्री हनुमान जी की पूजा करने और उनके लिए व्रत रखने के साथ-साथ आपको उन्हें प्रसन्न करने के लिए कुछ वस्तुओं का दान भी करना चाहिए।
हनुमान जी बहुत ही कोमल हृदय के हैं और ऐसे ही लोग भी उन्हें पसंद आते हैं, जिनका हृदय कोमल होता है और जो अपने से पूर्व दूसरों के लिए सोचते हैं। ऐसे में हमें हनुमान जयंती के दिन क्या-क्या दान करना चाहिए इस बारे में हमने पंडित एवं ज्योतिषाचार्य श्री डॉ संजय आर शास्त्री जी से पूछा। वह कहते हैं, ‘लाल रंग हनुमान जी को बहुत अधिक प्रिय है। इसलिए आपको लाल रंग की वस्तुओं का दान हनुमान जयंती पर जरूर करना चाहिए’
लाल कपड़े का दान
श्री हनुमान जी को लाल रंग अति प्रिय है और इस दिन यदि आप लाल रंग का वस्त्र किसी निरधन व्यक्ति को दान करते हैं या फिर मंदिर में पंडित जी को लाल रंग का वस्त्र दान करते हैं, तो आपको श्री हनुमान जी की कृपा के साथ-साथ सूर्य देव की कृपा भी प्राप्त होगी। आपको बता दें कि हनुमान जी सूर्य को अपना गुरु मानते हैं और सूर्य के सबसे प्रिय शिष्यों में हनुमान जी आते हैं। ऐसे में लाल रंग दोनों को ही अति प्रिय है।
लाल फलों का दान
लाल फल जैसे लीजी, सेब, अनार आदि का दान भी आप हनुमान जयंती पर कर सकती हैं। आपको बता दें कि हनुमान जी को फल अति प्रिय है और खासतौर पर लाल रंग का फल उन्हें कुछ ज्यादा ही पसंद है। एक कथा के अनुसार जब हनुमान जी को एक बार भूख लगी थी तो वह ढलते हुए लाल सूर्य को फल समझ कर निगल गए थे। वैसे लाल रंग के फलों का दान करने से मंगल ग्रह भी मजबूत होता है।
गुड़ और गेहूं का दान
हनुमान जी को गुड़ और गेहूं का भोग अति प्रिय है और इस दिन यदि आप इस भोग का दान किसी गरीब आदमी को करते हैं तो आपको जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलने का मार्ग मिल जाता है। आप ऐसे भी गुड़ और गेहूं का दान कर सकती हैं।
दीप दान
हनुमान जी को चमेली के तेल के 108 दिए अर्पित करें। आप इसे दीप दान भी कह सकते हैं। इससे आपके जीवन में हमेशा उजाला ही रहेगा। आप ऐसा घर पर भी कर सकती हैं या फिर आप किसी हनुमान जी के मंदिर में जाकर भी यह दीप दान कर सकती हैं।
तुलसी दान
तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और लक्ष्मी जी का अवतार सीता जी को हनुमान जी अपनी माता मानते हैं। ऐसे में तुलसी उन्हें अति प्रिय है। हनुमान जयंती की दिन आप अपने प्रियजनों और मंदिरों में तुलसी के पौधे का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको श्री हनुमान जी के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है।
COMMENTS