Homeअमेरिका

अच्‍छा या बुरा कैसा रहेगा आपके लिए ये महीना-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री

मार्च के महीने में आपका भाग्‍य क्‍या लेकर आ रहा है। किन चुनौतियों का आपको सामना करना पड़ेगा और क्‍या शुभ समाचार आपको मिलेंगे, यह सब जानने के लिए प

राजयोग क्या है आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री जी से
आइए जानते हैं डॉक्टर संजय आर शास्त्री जी-पैसे न आने से हैं परेशान, जेब में सिर्फ इस चीज के रखने से होने लगेगी धनवर्षा
इस कोने में लगाएं घोड़े की नाल, गरीबी का नहीं देखना पड़ेगा मुंह-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री

मार्च के महीने में आपका भाग्‍य क्‍या लेकर आ रहा है। किन चुनौतियों का आपको सामना करना पड़ेगा और क्‍या शुभ समाचार आपको मिलेंगे, यह सब जानने के लिए पढ़ें अंकशास्‍त्र की यह गणना। 

मार्च का महीना अपने साथ ढेरों तीज-त्यौहार लेकर आ रहा है। जाहिर है, आपके अंदर यह जानने की उमंग तो होगी ही इस माह में आपके भाग्‍य में कितनी खुशियां लिखी हैं और आपको किन चुनौतियों का सामना करना होगा, चलिए जानते हैं न्यूमेरोलॉजिस्ट एवं एस्ट्रोलॉजर डॉ संजय आर शास्त्री

How will  be for number  numerology

भाग्‍यांक-1

बेशक आपके लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण है, मगर इस माह आपकी कार्यशीलता में कमी आएगी। आपको कुछ पुरानी चीजें परेशान करेंगी। खुद को अकेलेपन से बचाएं और अपनी पसंद की गतिविधियों से जुड़े रहें। कुछ ही वक्‍त में जब चीजें सामान्य हो जाएंगी तो आपको सब अच्‍छा लगने लगेगा।

भाग्‍यांक-2

किसी पर भी अपने काम का बोझ न डालें, आपको इस माह हर किसी को जवाब देना है। अगर आप खुद के बारे में ज्यादा सोच रही है और इस वजह से आपको तनाव हो रहा है तो आपको नए रिश्‍ते बनाने चाहिए और उन लोगों से दूर हो जाना चाहिए जो आपको परेशान कर रहे हैं। आपके पास कार्यस्‍थल पर तो काम होगा ही साथ ही आपके परिवार में भी आपकी जिम्‍मेदारियां बढ़ने वाली हैं। अपने से के प्रति लापरवाही न बरतें।

 

number  lucky or unlucky hindi

भाग्यांक-3

इस माह आपको सलाह दी जाती है कि खाली न रहें और खुद कहीं न कहीं पर व्‍यस्‍त रखें नहीं तो आपको तनाव हो सकता है। आपकी सोशल रिलेशनशिप से आपको इस बार बड़ा फायदा होने वाला है। हो सकता है कि आप अपना स्‍थान बदल लें और नए माहौल में आपको अच्‍छा लगे। महीने के आखिरी में आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको आपके परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा।

भाग्यांक-4

अपने कार्यस्थल में आप बहुत ऊर्जा महसूस करेंगे और अच्छे से अपना काम पूरा करेंगे। इस माह सुख और समृद्धी आपके दरवाजे पर दस्‍तक देंगी और आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।

भाग्यांक-5

आपने जीवन और अपने कार्यक्षेत्र में जो बदलाव करने के बारे में सोचा है, उसके लिए यह वक्त अच्छा है। अगर आप वर्तमान की परिस्थितियों से खुश नहीं हैं, तो जीवन को देखने का नजरिया बदल लें। आपको इस माह बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

भाग्यांक-6

इस माह आपके नए दोस्‍त बनेंगे। लंबे वक्‍त से आप जिस परेशानी से जूझ रही हैं, हो सकता है इस माह आपको उसमें कमी महसूस हो। आपके जीवन में इस माह रोमांस आने की भी संभावना है। हो सकता है कि आपको इस माह खर्चा बढ़ जाए। आपके सगे संबंधियों से आपका झगड़ा हो सकता है और इससे आपके जीवन में भी थोड़ा बहुत प्रभाव पड़ेगा।

year  as per numerology tips

भाग्‍यांक-7

आपको इस माह जीवन में बहुत सारे एडजस्टमेंट करने होंगे। अपने व्यवहार पर थोड़ा नियंत्रण रखें। आपको इस माह अपने अंदर बहुत ऊर्जा (नेगेटिव एनर्जी दूर करने के टिप्‍स) महसूस हेागी और आप हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए खुद को सक्षम पाएंगे। अगर आप स्टूडेंट हैं तो हो सकता है कि आपको नया कॉलेज मिल जाए।

भाग्यांक-8

इस माह आपको नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का मौका मिलेगा और आपको नए क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, आप अपने अंदर बहुत ज्यादा व्यक्तिगत बदलाव भी महसूस करेंगे। नए दोस्‍त बनाएं और खुद स्ट्रेस फ्री रहने की कोशिश करें।

numerology number  health pics

भाग्यांक-9

इस माह आपके सामने नए अवसर आएंगे, जो भविष्‍य के लिए बहुत ही अच्छे साबित हो सकते हैं। अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको सोच समझकर पार्टनरशिप करनी चाहिए। इतना ही नहीं, आपके जीवन में जो संघर्ष चला आ रहा है, वह थोड़ा कम होगा।

COMMENTS