कासना जेल गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य हेतु “निरोग काया फाउण्डेशन”, नई दिल्ली द्वारा निःशुल्क नैचुरोपैथी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ग्रेटर
कासना जेल गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य हेतु “निरोग काया फाउण्डेशन”, नई दिल्ली द्वारा निःशुल्क नैचुरोपैथी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
ग्रेटर नोएडा -कासना जेल गौतम बुद्ध नगर-: स्वास्थ्य हेतु “निरोग काया फाउण्डेशन”, नई दिल्ली स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 बंदियों की जांच की गई तथा संस्था के माध्यम से उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बंदियों को उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु प्रेरित किया गया
कासना जेल में गुरुवार को बंदियों के मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य हेतु “निरोग काया फाउण्डेशन”, नई दिल्ली द्वारा निःशुल्क नैचुरोपैथी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में नैचुरोपैथी पद्धति के माध्यम से बंदियों की नाड़ी जाँच इत्यादि एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
कासना जेल गौतम बुद्ध नगर अधीक्षक श्री अरूण प्रताप सिंह द्वारा उक्त पुनीत कार्य के लिये संस्था की सराहना की गई।इस अवसर पर संस्था की ओर डा0 कमलेश शिशौदिया, डा0 टीना, श्रीमती वर्षा, श्री मोहन शर्मा तथा श्री सोनू एवं कारागार प्रशासन से जेल अधीक्षक, श्री अरूण प्रताप सिंह, जेलर श्री अजय कुमार सिंह एवं श्री जितेन्द्र प्रताप तिवारी उपस्थित रहे।
COMMENTS