Homeधर्म

संसार कल्याण ऑर समाज कल्याण में श्री महाकाल के परम शिष्य धर्म रक्छ क क्रांतिकारी कथा वाचक सिद्धि प्राप्त शिव अंश श्री महाकाल जी आंनद दीपक जी महाराज के सानिध्य में हवन महायज्ञ ऑर शिव कथा का आयोजन होगा

किशनगंज बिहार -:संसार कल्याण और समाज कल्याण में श्री महाकाल के परम शिष्य धर्म रक्षक क्रांतिकारी कथा वाचक सिद्धि प्राप्त शिव अंश श्री महाकाल जी आंन

कुंडली में शुक्र है कमजोर तो भूलकर भी न करें ये काम-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री जी
नवरात्रि पर बन रहा है विशेष योग, राशियों पर हो सकते हैं ये शुभ प्रभाव-आइए जानते हैं डॉ संजय आर शास्त्री जी
5रुपए की ये मामूली चीज दूर कर सकती है आपकी अनेक परेशानियां आइए जानते हैं डॉक्टर संजय आर शास्त्री जी

किशनगंज बिहार -:संसार कल्याण और समाज कल्याण में श्री महाकाल के परम शिष्य धर्म रक्षक क्रांतिकारी कथा वाचक सिद्धि प्राप्त शिव अंश श्री महाकाल जी आंनद, दीपक जी महाराज के सानिध्य में हवन महायज्ञ और शिव कथा का आयोजन होगा। यह कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी जोर शोर से जारी है, इसको किशनगंज के रूईधाशा वार्ड नंबर 24 के पास आयोजन किया जाएगा। इसमें भक्ति भाव श्रद्धा आस्था निष्ठा पवित्रता का अनोखा दृश्य धरातल पर दिखेगा, कार्यक्रम 22 सितम्बर 2022 से आरम्भ होगा। जो संसार और समाज कल्याण में आयोजन होगा, इसमें हवन महायज्ञ एवम शिव कथा संचालन समिति के धर्मेन्द्र सिंह पत्रकार, सुनील कुमार, गोलू कुमार, प्रश्नजीत कुमार, पंडित, अरबिंद कुमार, अभिजीत कुमार समेत अन्य स्थानीय भक्त तैयारी में लगे हुए है, इस सम्बन्ध में बताया गया है कि यह कार्यक्रम सबके कल्याण में आयोजन किये जा रहे है, इसमें श्री महाकाल जी आनंद, दीपक जी महाराज के द्वारा कई कल्याणकारी प्रसाद का वहा निशुल्क वितरण किया जाएगा। ध्यान रहे कि श्रीमहाकाल जी के ऊपर देवताओं के कृपा पत्रकारिता कार्य काल से दैविक ढ़ंग से प्राप्त हुआ, उसके पश्चात वो समाज कल्याण में जीवन के सार्थकता के लिए समाज कल्याण और समाज कल्याण में कल्याणकारी अमृत मय दिव्य प्रवचन के अलावा, श्रीराम कथा, श्री हनुमान कथा, समेत अन्य देवताओं की महत्वपूर्ण कथा का विधि पूर्वक तमाम वेद व पुराण के आधार पर वर्णन करते रहते है, उनका कार्यक्रम कई धार्मिक टीवी चैनल पर समाज में सत्य संवाद कल्याण के दृष्टिकोण से चलता रहता है, इस कार्यक्रम का प्रसारण भी कई धार्मिक टीवी चैनल पर होना है।

COMMENTS