नई दिल्ली 8 सितंबर। -:इस वर्ष का इंटरनेशनल इनोवेटिव एजुकेशनल अवार्ड - 2024 व पीएचडी की मानद उपाधि संसद टीवी के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज वर्मा को दिय
नई दिल्ली 8 सितंबर। -:इस वर्ष का इंटरनेशनल इनोवेटिव एजुकेशनल अवार्ड – 2024 व पीएचडी की मानद उपाधि संसद टीवी के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज वर्मा को दिया गया है। सोक्रेटस सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी हर साल इंटरनेशनल इनोवेटिव एजुकेशनल अवार्ड प्रदान करती है । यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में विश्व युवा केंद्र चाणक्यपुरी नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मनोज वर्मा को करीब चार दशकों से सामाजिक मुद्दों और संसदीय पत्रकारिता के लिए सोशल सर्विस के तहत यह उपाधि प्रदान की गई है । मनोज वर्मा को मानद डॉक्टरेट की उपाधि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस राजेश टंडन , राज्यसभा सांसद श्री मिथलेश कठेरिया , डूटा के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार भागी और सोक्रेटस सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डा.के योगेश ने प्रदान की। मनोज वर्मा , दिल्ली के दंगों के पीछे की साजिशों का खुलासा करती एनाटॉमी ऑफ ए प्लान्ड रॉयट्स , जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद की स्थिति पर केंद्रित कश्मीर का सच और पश्चिम बंगाल की राजनीति पर केंद्रित ब्लीडिंग बंगाल पुस्तकों के लेखक हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्री मिथलेश कठेरिया ने की। सांसद श्री मिथलेश कठेरिया ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए अनुसंधानों को ओर महत्व दिया जाना चाहिए , इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विशिष्ट प्रावधानों को विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में सक्रिय रूप से क्रियान्वित किया जाना चाहिए ताकि शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार अवरोध पुनः उत्पन्न न हो सके
COMMENTS