वैदिक एस्ट्रो साइंस फाउंडेशन ऑफ़ अमेरिका के संस्थापक डॉ संजय आर शास्त्री जी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी को अमेरिका आने का दिया न्यौता
Nbm Hindi News/UP- सनातन धर्म मंदिर केंट वाशिंगटन एवं वैदिक एस्ट्रो साइंस फाउंडेशन ऑफ़ अमेरिका के संस्थापक डॉ संजय आर शास्त्री जी इस समय भारत दौरे पर हैं,सनातन धर्म के रक्षार्थ अनेकों कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं।अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में उनका विशेष दौरा देस के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में था।जहां डॉ शास्त्री जी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी से भी मुलाकात की और उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की।
इस विशेष अवसर पर सत्य सनातन धर्म के विस्तार को लेकर भविष्य की योजनाओं के बारे में उपमुख्यमंत्री जी बात हुई।और डॉ शास्त्री जी की योजनाओं पर श्री ब्रजेश पाठक जी ने प्रसन्नता व्यक्त की। पूज्य डॉ संजय आर शास्त्री जी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी को अगले वर्ष अपने विशेष कार्यक्रम में आने के लिए न्यौता भी दिया,जिसपर मंत्री जी ने अपनी स्विकृति भी प्रदान की।
यकिनन सात समंदर पार सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जो अग्रणी भूमिका डॉ संजय आर शास्त्री जी निभा रहे हैं वो प्रशंसनीय,वंदनीय है।