Homeस्वास्थ्य

आईआईएचएस में ‘उड़ान 2022-23’ का रंगारंग आयोजन बीबीए के छात्र प्रिंस बने ‘मिस्टर फ्रेशर’ और बीजेएमसी की छात्रा सजदा नकवी चुनी गईं ‘मिस फ्रेशर’

गाजियाबाद । इंदिरापुरम स्थित आईआईएचएस कॉलेज में ‘उड़ान 2022-23’ शीर्षक से फ्रेशर और न्यू ईयर उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बीबीए के छात्र प्रिंस

भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को बच्चों के साथ सुना।
2177 लोगो की हुई सैम्पलिंग, 34 पॉजीटिव केस पाये गये, 44 लोग स्वस्थ हुए
लापता किशोरी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, इसलिए प्रेमी ने पिता के साथ मिलकर की थी हत्या: हरदोई

गाजियाबाद । इंदिरापुरम स्थित आईआईएचएस कॉलेज में ‘उड़ान 2022-23’ शीर्षक से फ्रेशर और न्यू ईयर उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बीबीए के छात्र प्रिंस मिस्टर फ्रेशर और बीजेएमसी की छात्रा सजदा नकवी मिस फ्रेशर चुने गए ।
आयोजन का उद्घाटन आईआईएचएस के निदेशक प्रोफेसर(डॉ.) शरद कुमार गोयल ने करते हुए कहा कि “आज का युग तकनीक कौशल के साथ-साथ स्वयं को हर क्षेत्र में अपडेट रखने का है तथा इसी से एक सफल और टिकाऊ करियर की नींव भी पड़ती है।“
‘उड़ान 2022-23’ में ‘मिस्टर न्यूइयर’ बीबीए के सुहैल और ‘मिस न्यूइयर’ बीकॉम की निहारिका चुने गए । इसे ‘बेस्ट परफॉर्मर’ का खिताब बीसीए के आंकांशु और बीबीए की सेजल को मिला जबकि ‘बेस्ट अटायर’ का पुरस्कार बीजेएमसी के लोकेश और बीकॉम की प्राची के नाम रहा । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक, डांस, मिमिक्री, कविता इत्यादि की प्रस्तुतियों से चार चांद लगा दिये । इस दौरान बीबीए, बीजेएमसी, बीसीए, बीकॉम और पीजीडीएम के छात्र-छात्राओं के साथ ही सभी विभागों के प्रमुख, फैकल्टी और स्टाफ छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित थे ।

COMMENTS